पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे सतर्कत बरतने की सलाह
सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है।
दून में 150मीमी दर्ज की गई बारिश
बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान हुआ है।
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। पहाड़ से मैदान तक बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं।