भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, टिहरी से लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ मैंने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड में गरीब लोगों के साथ हुए एलयूसीसी फ्रॉड मामले में प्रमोटर्स पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि पहाड़ के लोगों की खून-पसीने की कमाई को तुरंत उन्हें वापस दिलाया जा सके। हमारी राज्य सरकार द्वारा भी इस मामले की जांच की संस्तुति की गई है।”