कांग्रेस हाईकमान ने कुमाऊ मंडल में हल्द्वानी, नैनीताल, यूएसनगर सहित छह सांगठनिक जिला एवं महानगर इकाइयों में जहां वर्तमान अध्यक्षों पर दोबारा भरोसा जताया है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रपुर, काशीपुर समेत पांच जगहों पर नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। बागेश्वर में भगत सिंह डसीला की जगह अर्जुन सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ में अंजू लुंठी की जगह मुकेश पंत, चम्पावत में पूरन सिंह कठैत की जगह चिराग सिंह फर्त्याल, रुद्रपुर में सीपी शर्मा की जगह ममता रानी और काशीपुर में मुशर्रफ हुसैन की जगह अलका पाल को अध्यक्ष बनाया है। नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, यूएसनगर जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, अल्मोड़ा में भूपेंद्र सिंह भोज, रानीखेत में दीपक किरोला,डीडीहाट में मनोहर सिंह तोलिया को दोबारा जिम्मेदारी दी है।