मंगलवार को सुक्की गांव से आ 35 वर्षीय अरुण व 23 वर्षीय मनीष निवासी सुक्की, तहसील भटवाड़ी यहां से पैदल गुजर रहे थे। इसी दौरान दोनों पहाड़ी गिरे मलबे और बोल्डर की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और बीआरओ के कर्मियों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला।