दरअसल, राज्यसभा में सांसद बंसल ने दिल्ली से देहरादून तक के एक्सप्रेसवे के निर्माण और कार्य की लागत को लेकर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 11,868 करोड़ रुपये इस परियोजना की कुल लागत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुल 17,913 पेड़ों को काटा गया है। साथ ही इन पेड़ों की जगह दूसरी जगह 157 हेक्टेयर जमीन पर पौधे रोपे जाने की बात भी उन्होंने कही।