सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक अब बिना कारण लगातार छुट्टियां नहीं ले पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अतिथि शिक्षकों को महीने में केवल एक दिन का ही अवकाश अनुमन्य होगा। यदि कोई अतिथि शिक्षक लगातार अनुपस्थित रहता है, तो प्रभावित अतिथि शिक्षक को तैनाती देने के आदेश दिए गए हैं।