उत्तराखंड सरकार ने नवगठित खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करते हुए कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में बताया कि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा को विवि में कुलपति, खेल निदेशक आशीष चौहान को कुलसचिव और खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को विवि के वित्त नियंत्रक का कार्यभार दिया गया है।