सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडी अधिवक्ताओं से भेंट की। सीएम ने कहा कि राज्य की 25 सालों की यात्रा शानदार रही है और अगले 25 सालों में उत्तराखंड न्याय, सुशासन और विकास का मॉडल स्टेट बनेगा। सीएम ने कानून व्यवस्था को मजबूत, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों और नीतिगत निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए युग में राज्य की नीतियों को मजबूत बनाने के लिए अधिवक्ताओं के सुझाव अहम हैं। सीएम ने भरोसा जताया कि विधिक समुदाय के सहयोग से उत्तराखंड एक ऐसा मॉडल राज्य बनेगा जो न्याय, विकास और सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए प्रेरणा हो।