इसी विनाश के बीच एक शख्स की जिंदगी ने उम्मीद की एक रोशनी जगा दी, जिसने हर आंख को नम कर दिया। एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी के ढेर से जिंदा निकलता हुआ दिखाई देता है। अचानक मलबे से उभरकर, गिरते-पड़ते, दर्द और हिम्मत के साथ वह झाड़ियों की ओर बढ़ता है। ऊपर खड़े लोग उसकी हौसला अफजाई करते हैं, आंसुओं के साथ प्रार्थना करते हैं कि यह जीवटता और भी जिंदगियां बचा सके। पहाड़ी से बेकाबू मलबा, पानी और पत्थरों की तेज धारा ने गांव के घरों को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। हर तरफ चीख-पुकार और दर्द का मंजर है, जहां कभी बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, वहां अब सन्नाटा और मातम पसरा है।