ग्रामीण को जूते से पीटने के बाद विवादों में घिरी भाजपा नेत्री बचना शर्मा ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक में आरोप लगाने वालों ने ही विवाद किया था। दूसरे मामले में आरोप लगाने वाले ने उनकी आईडी हैक कर खुद ही अपने लिए गलत लिखा है। भाजपा नेत्री ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।इधर, ग्राम पंचायत की बैठक में हुआ ये हंगामा काफी चर्चाओं में है।