देहरादून में भाजयुमो नेता को कार से कुचलने का आरोपी मैकेनिक बताया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई, जब शिमला बाईपास रोड स्थित वर्कशॉप से मरम्मत के लिए आई कार को मैकेनिक गलत दिशा में चला रहा था। कार जैसे ही वर्कशॉप से निकली, करीब 40 मीटर दूर पर उसने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाजयुमो के जिला महानगर मंत्री जितेंद्र बिष्ट की मौत हो गई। जबकि, दो युवक घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति अधिक थी और वो गलत दिशा से आ रही थी। मौके पर यह चर्चा भी हुई कि कार संभवतः एक नाबालिग चला रहा था। इस हादसे के तुरंत बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया।