उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों भालुओं ने आतंक मचाया हुआ है। बीते 27 अक्तूबर से अब तक भालुओं के हमलों में तीन लोगों की जान जा चुक है। कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भालू के हमलों की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। सामान्य तौर पर बाघ या तेंदुओं के आदमखोर होने के बाद मारने का आदेश वन विभाग जारी करता है। पौड़ी में हमलों की घटनाओं के देखते हुए वन विभाग ने बीते सितंबर में भालू को मारने की आदेश जारी किए थे। अफसरों के मुताबिक, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली गोपेश्वर गोविंद पशु वन्यजीव विहार, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भालुओं के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।