मुकेश अंबानी ने कहा कि वह लगभग 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में यहां ऐतिहासिक काम हुए हैं। अंबानी ने कहा कि आगामी 10 वर्षों में उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी। कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में अप्रत्याशित कामयाबी हासिल की है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में उत्तराखंड में बादल फटे, जिससे काफी नुकसान हुआ। उन्होंने आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।