दिन और रात के तापमान में बड़े अंतर का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इन दिनों बुखार, नजला और जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। बच्चों, गर्भवतियों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वालों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। दून के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कुमार जी कौल के मुताबिक इन दिनों बीपी, शुगर के मरीज, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। शरीर दिन और रात में दस डिग्री के अंतर को झेलने की ही क्षमता रखता है। रात में ठंड की वजह से लोगों का बीपी, शुगर अनियंत्रित होने की आशंका रहती है।