इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों—देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि इन जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।