186 साल पुराने इतिहास की झलक देहरादून में देखने का मौका; शहर की भागदौड़ के बीच जंगल जैसी फील देगा राष्ट्रपति तपोवन | Patrika News


राष्ट्रपति निकेतन के पास 19 एकड़ में फैला राष्ट्रपति तपोवन है। यहां पर्यटकों को जंगल जैसा अनुभव होगा। घने पेड़ों की छांव, लकड़ी के छोटे-छोटे पुल, बर्ड वॉचिंग के लिए ऊंचे मचान और मेडिटेशन के लिए शांत कोने यहां देखने को मिलते हैं। शहर की भागदौड़ छोड़कर कुछ देर सुकून जो लोग पाना चाहते हैं उनको ये जगह खासतौर परपसंद आने वाली है। इस जगह पर 52 तरह की तितलियां, 41 पक्षियों की प्रजातियां और 117 पौधों की प्रजातियां समेत 7 तरह के जंगली मैमल्स भी हैं। यानी नेचर लवर्स के लिए ये परफेक्ट जगह होने वाली है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top