रजनीकांत हर वर्ष इसी तरह एक बड़े आध्यात्मिक सफर पर निकलते हैं, जिसमें वे ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक की यात्रा करते हैं। इस वर्ष उन्होंने अपनी इस यात्रा में महावतार बाबाजी की गुफा को भी शामिल किया है, जो हिमालय क्षेत्र के अत्यंत पवित्र स्थलों में गिनी जाती है। यहां वे न केवल ध्यान में लीन रहे बल्कि स्थानीय संतों से भी आध्यात्मिक चर्चा की, जिससे यह यात्रा और भी अर्थपूर्ण बन गई।