उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तांबे के भंडार का पता चला है। अब इसके सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इधर, उत्तराखंड के चम्पावत जिले की लधियाघाटी क्षेत्र में भी तांबे के भंडार होने की बात पूर्व में सामने आई थी। लधियाघाटी में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की टीम के सर्वे में ऐसे संकेत मिले थे। लधियाघाटी क्षेत्र में तांबे के अलावा यूरेनियम के भंडार होने की भी संभावना है, जिसके संबंध में विस्तृत भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण पूर्व में हुआ था। पिछले साल ही टीम ने लधियाघाटी का सर्वे किया था।