उत्तराखंड में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश के 11 पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड सड़क हादसों की संख्या के लिहाज से चौथे जबकि मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। मंगलवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में रखे गए आंकड़ों में यह चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। गंभीर हादसों के मामले में उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशील राज्यों की रैंकिंग में छठे पायदान पर है। सचिवालय में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में परिवहन विभाग के आंकड़े देखकर मुख्यमंत्री भी हैरान रह गए। हादसों के मामलों में 11 हिमालयी राज्यों में असम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बाद उत्तराखंड चौथे नंबर पर है। आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक मौतें भी असम, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही हैं।