उत्तराखंड शासन के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इनमें रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, बैकुंठ द्वार, सिविक एमेनिटी भवन, निर्माणाधीन अस्पताल भवन और एनपीसीसी द्वारा बनाई जा रही मल्टीस्टोरी पार्किंग शामिल हैं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।