Haridwar Fake Babas: लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें मिल रही थीं। ये लोग साधु-संतों का भेष बनाकर लोगों को झूठे आशीर्वाद, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठग रहे थे। कुछ मामलों में इनके द्वारा धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी सामने आई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया।