हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और अन्य राहत-बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। नदी से 8 शव निकाले गए, जबकि 5 घायलों को रस्सियों की मदद से ऊपर खींचकर पास के मुवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया।