सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह निर्माण हेतु सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इन मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रात्रि विश्राम एवं उनके ठहरने की समस्या का समाधान हो सकेगा।”