एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ऊधमसिंहनगर जिले में कुछ असलहा तस्करों के सक्रिय होने का इनपुट मिला। इस पर निगरानी शुरू की गई। एसटीएफ को पता लगा कि कुछ लोग एक कार से असलहे खरीदने के लिए मध्यप्रदेश के बहरानपुर में तस्कर सरताज के पास गए हैं। इनकी निगरानी शुरू की गई। बुधवार रात तस्करों की स्कार्पियों वापस रुद्रपुर स्थित बस स्टैंड पहुंची।
Source link