पिछले महीने गंगा किनारे मुनिकीरेती इलाके में असम की 26 वर्षीय रोस्मिता होजाई की मौत हो गई थी। परिजनों ने इस पर सवाल उठाए हैं। पुलिस को संदेह है कि रोस्मिता ने गंगा नदी में डूबकर जान दी है। वहीं रोस्मिता के माता-पिता ने इस थ्योरी को नकार दिया है। उनका आरोप है कि बेटी की हत्या उसके दोस्त ने की है।