सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हेली एंबुलेंस ने 74 घंटे 12 मिनट की उड़ान में 23 सड़क दुर्घटना, 18 प्रसव और 19 अन्य आपात चिकित्सा मामलों में मदद की। यह सेवा 24 घंटे सक्रिय रहती है और विशेष रूप से भूस्खलन, बाढ़ व सड़क हादसों में तेजी से राहत देने में सफल रही है।