Dehradun Vijay Shankar Pandey Became Best Passport Officer Of Country Regional Office Got First National Honor – Amar Ujala Hindi News Live


नई दिल्ली में 23 से 25 जून तक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों का सम्मेलन हुआ। इस  दौरान देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के पुरस्कार दिया गया।। यह सम्मान उन्हें 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस पर विदेश राज्य मंत्री श्री पाबित्रा मार्गेरिटा द्वारा प्रदान किया गया।

Trending Videos

देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून के अधिकारी को यह सम्मान पहली बार मिला है। पांडेय को यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, सेवाओं में नवाचार और राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट को लगातार दूसरी बार भाजपा की कमान, 10वें प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ये रिकॉर्ड बनाया

उन्होंने ‘पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’ के माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में रह रहे नागरिकों के दरवाजे तक सेवाएं पहुंचाईं। उनके प्रयासों से लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना जारी करने वाले कार्यालयों की श्रेणी में देहरादून कार्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनी।

 

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top