विकासनगर में जान गंवाने वालों की पहचान मुरादाबाद निवासी 65 वर्षीय सोमवती, 30 वर्षीय रीना सोमवती, 60 वर्षीय वासी, 30 वर्षीय मदन, 50 वर्षीय नरेश, 30 वर्षीय किरण और परवल के 30 वर्षीय फरमान के रूप में हुई है। इनके अलावा यूपी के संभल निवासी होराम, राजकुमार, रानी, नीता, अमरपाल, सुंदरी लापता बताए जा रहे हैं।