गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के गांवों में सक्रिय भालू ने एक बार फिर वन विभाग की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। भालू के बढ़ते हमलों के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं,। भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग को भी इस बार अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है। 30 से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुका भालू अभी तक वन विभाग के कैमरों में कैद तक नहीं हो पाया है। विभागीय टीम को केवल भालू के फुट प्रिंट ही मिल पाए हैं। भालू की अन्य किसी भी गतिविधि के बारे में सटीक जानकारी विभाग के हाथ नहीं लग पाई है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने राठ क्षेत्र के कुचौली सहित कुंडिल, कठ्यूड और रिखोली आदि गांवों में विभागीय टीम तैनात की है।