धार्मिक स्थलों पर शराब के खिलाफ आंदोलन तेज, लोगों ने ठेके पर जड़े ताले, तीर्थनगरी में निकला जुलूस | Patrika News


तीर्थ स्थलों के पास शराब के ठेके खुलने से लोगों में भारी आक्रोश है। रविवार को लोगों ने यमुनोत्री धाम के निकट राना चट्टी में शराब की दुकान का विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस ठेके पर ताले जड़ दिए। आंदोलनकारियों ने कहा कि इस ठेके से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने इस ठेके को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग उठाई। तालाबंदी में खरसाली के प्रधान विपिन उनियाल, नारायणपुरी के प्रधान प्रदीप रावत, निशणी के प्रधान मनोज चौहान, दुर्बिल के प्रधान सरजीत लाल, बाडिया की प्रधान अबल देई देवी, दागुंड गांव के प्रधान संतोष रावत, विजयपाल रावत, अनुज रावत, आशीष आदि शामिल रहे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top