यूकेएसएसएससी से चयनित 1347 सहायक अध्यापकों को मंगलवार को नौकरी मिल जाएगी। देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी इन्हें नियुक्त पत्र सौंपेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक पांच पद रिजर्व रखे गए हैं, कोर्ट के फैसले के बाद ही रिजर्व रखे गए पदों पर नियुक्त की जाएगी। एलटी चयनित शिक्षकों को देहरादून में पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में सीएम धामी देंगे। चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को अभ्यर्थियों की सूची दे दी है। आयोग से मिली सूची के अनुसार गढ़वाल मंडल में सामान्य और महिला वर्ग में 681 पदों पर शिक्षकों का चयन हुआ है। कुमाऊं मंडल में चयनित 671 शिक्षकों में हिन्दी में 90, अंग्रेजी 73, संस्कृत 12, गणित 89, विज्ञान 88, सामान्य विषय 128, कला 127, व्यायाम 45, गृह विज्ञान 8, संगीत 6, उर्दू में एक, वाणिज्य में चार शिक्षक शामिल हैं।