हरिद्वार में युवती की हत्या और शव फूंके जाने की वारदात से पुलिस में भी खलबली मची हुई है। क्षेत्रीय निवासी सुधांशु शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सवा छह बजे सैर पर निकले थे। इस दौरान उनका पैर किसी चीज टकराया। उन्होंने गौर से देखा तो वह इंसानी पैर था। उसके पास ही कलाइयां देख हिमांशु सन्न रह गया। हिमांशु की सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। फेंके गए शव की पहचान पुलिस फिंगर प्रिंट से करेगी। पुलिस ने शव के फिंगर प्रिंट सुरक्षित रख लिए हैं। आरोपियों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शव के दाहिने पैर पर काला धागा बंधा हुआ था, जबकि बांए हाथ की तर्जनी अंगुली में सफेद धातु की अंगूठी है, जिस पर बैंगनी रंग का नग भी मिला है।