दिल्ली ब्लास्ट के बाद देर शाम समूचे उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को समूचे राज्य में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी को देखते हुए देहरादून, यूएस नगर, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित सभी जिलों में पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्येक वाहन को रोककर संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की।