उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्यों में बादलों के फटने की ऊंचाई इस समय 4 हजार फीट तक पहुंच गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जिस तरह से हिमाचल के कांगड़ा में 2023 में बादल फटा था, इतनी ऊंचाई वाले इलाकों में अमूमन बादल के फटने की घटनाएं नहीं होती थी। जिन इलाकों से इस बार भी बादल फटने की सूचनाएं आ रही है उनकी ऊंचाई कम है।