उत्तराखंड में 10 हजार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग योजना का काफी लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशक ने बताया कि कोचिंग आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों तरह के स्ट्रीम के अनुरूप दी जाएगी और इसमें लगभग सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही मेधावी प्रतियोगियों को छह वर्ष की एडवांस कोचिंग भी दी जाएगी। बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव मनुज गोयल आदि भी मौजूद रहे।