जखोल गांव में दर्जनों घरों में बारिश का पानी और मलबा घुस गया, जिससे परिवारों को आवासीय अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानों रोजमर्रा की ज़िन्दगी रुक-सी गई है,खाना पकाना, सफाई, स्कूल आना-जाना सब प्रभावित हुआ। किशन रावत, प्रेम सिंह, सुल्तान कमल सिंह जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि “पत्ता-पत्ता कीचड़ और मलबा घरों में भर गया है, हम डर रहे हैं कि कब दीवारें भी गिर जाएँ।”