{“_id”:”6862d989dae75a5fab091405″,”slug”:”uttarakhand-cm-dhami-will-give-gifts-of-sports-university-and-23-sports-academies-in-eight-cities-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: खेल विश्वविद्यालय और आठ शहरों में 23 खेल अकादमी…इसी साल सीएम धामी देंगे दोनों सौगात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने की तैयारी है।
सीएम धामी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल में खेल और खिलाड़ियों को दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। एक तरफ हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की शुरुआत होगी, दूसरी ओर प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोलने की तैयारी है।
Trending Videos
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने की तैयारी है। दूसरी ओर राष्ट्रीय खेलों के दौरान देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी समेत जिन आठ शहरों में खेल गतिविधियां संचालित हुईं और आधारभूत ढांचा तैयार हुआ, वहीं अकादमी खोली जाएंगी। इससे खेल के लिए तैयार बुनियादी ढांचे का बेहतर रख-रखाव हो सकेगा और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए ठोस प्लेटफार्म तैयार होगा। खेल विश्वविद्यालय की अधिसूचना जारी हो चुकी है।
Uttarakhand: पांचवें साल में प्रदेश को सीएम धामी देंगे ठोस महिला नीति का उपहार, जल्द कैबिनेट में आएगा ड्राफ्ट