24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को अगले दो महीने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी जरूरत के काम हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। खराब मौसम के मद्देनजर अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा को भी रोका गया है। जैसे ही मौसम ठीक होगा और जो भी श्रद्धालु और यात्री आए हैं, उन्हें वहां से बाहर निकालने का काम किया जाएगा। सभी की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, अगले कुछ घंटों में होगी तेज बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “आम जनता से हमारा यही कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जब तक मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई सूचना न आए, वो अपनी यात्रा को स्थगित रखें। जैसे ही मौसम ठीक होगा, उन्हें आगे की यात्रा के बारे में अपडेट दी जाएगी।”
भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
