सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पाकिस्तान ने साफ कर दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत के विपक्षी पार्टियों के नेता हैं। उन्होंने कहा कि देश के नेताओं को देश के लिए आगे बढ़ना चाहिए। देश के लोगों को लगातार भड़काने का काम कांग्रेस कर रही है। जिस तरह से श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल के हालात हुए वैसे ही हमारे देश के हालात हों ऐसा कांग्रेस चाहती है।